मेगा रैली: खड़गे बोले, ‘भूपेश सरकार’ गरीबों के लिए काम कर रही!, उमड़ा जनसैलाब
By : madhukar dubey, Last Updated : February 26, 2023 | 7:14 pm
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि BJP के कितने लोग आजादी के लिए जेल गए, ये लोग नौकरी में लगे थे। आज बोलते हैं, हम लोग देशभक्त हैं। मेरी 56 इंच की छाती है, तेरी 56 इंच की छाती लेकर हम क्या करेंगे, हजारों लोग भूखे मर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी वोट जोड़ने के लिए हिंदू, मुसलमान कहती है। शिक्षा महंगी हो गई है, गरीब बच्चे पढ़ नहीं सकते हैं।
भूपेश बघेल गरीब, आदिवासी, दलित के बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने का काम किया है। हम भाइयों और बहनों को लेकर साथ चलते हैं, लेकिन बीजेपी कहती है हम आगे चलते हैं, तुम हमारे पीछे चलो। उन्होंने कहा-हां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां हम गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, राजस्थान सरकार, और छत्तीसगढ़, हिमाचल में गरीब जनता के लिए सरकार काम कर रही है।
हाथ से हाथ जोड़ो महासभा में उमड़ी यह जनसैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि मोदी सरकार के षड्यंत्रों से कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।
"ताना-शाह" सरकार चाहे जितना जोर लगा ले हम नहीं झुकेंगे।
लड़ेंगे जीतेंगे#HaathSeHaathJodoJansabha pic.twitter.com/d4wfMQcjiL— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 26, 2023
उधर, जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन हुआ। यह एक ऐतिहासिक आयोजन था। इस आयोजन में कृषि नीति, विदेश नीति और सामाजिक न्याय जैसे कई मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार राहुल गांधी के बताए मार्ग पर काम करके विकास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा महाधिवेशन का आयोजन स्थल वही स्थल है जब कांग्रेस के सम्मेलन में राहुल गांधी आए थे और किसानों को ऋण माफी का चेक वितरित किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी, श्रीमती @priyankagandhi जी, मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आज मोतीलाल वोरा सभा स्थल, जोरा में ऐतिहासिक "हाथ से हाथ जोड़ो" जनसभा को सम्बोधित कर हुंकार भरी।#HaathSeHaathJodoJansabha pic.twitter.com/jB4hSoLJYT
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 26, 2023
कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वो धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए क्विंटल करेगी। उसके बाद उसे बढ़ाकर 2640 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। अब फिर से वादा है कि चुनाव से पहले इस समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2800 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा।
आज मोती लाल वोरा सभा स्थल, जोरा में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @MohanMarkamPCC एवं मंत्रीगणों ने देश भर से आये वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया।#HaathSeHaatJodoJansabha pic.twitter.com/8EuruLnH7x
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 26, 2023
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुभव का पूरा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। खड़गे ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने राजनीति की शुरुआत ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में की थी और आज कई केंद्रीय स्तर के पदों में रहते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसीलिए वो हमेशा अलग-अलग राज्यों का दौरा करते हुए राष्ट्रीय मुद्दों को हमेशा उठाते रहते हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, मोदी, अमित शाह हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकारें गिरा रहे हैं। चाहे मध्यप्रदेश हो, कर्नाटक हो या फिर महाराष्ट्र हो। गोवा में भी ऐसा किया। राजस्थान में पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए, छ्त्तीसगढ़ में हिम्मत नहीं हुई। कांग्रेस अगर लोकतंत्र जिंदा नहीं रखता तो नरेंद्र मोदी कैसे प्रधानमंत्री बनते। केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। वहां राहुल गांधी के वादों को पूरा किया गया है।
LIVE: Senior Congress leaders address 'Haath se Haath Jodo' Jansabha in Raipur, Chattisgarh. #HaathSeHaathJodoJansabhahttps://t.co/slhkzPas3z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 26, 2023