रायपुर: छत्तीसगढ़ के साय कैबिनेट में नए मंत्री बने गुरु खुशवंत साहेब (Khuswant Saheb) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह साउथ फिल्म के मशहूर डायलॉग के साथ रील बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस डायलॉग में खुशवंत कहते हैं, “पॉवर कुर्सी में नहीं, उस पर बैठने वाले में होती है,” और “जो कुर्सी में बैठा है, वह पूरा पावर हाउस है।” कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा के नए मंत्री की तरफ से पुराने मंत्रियों को प्यार भरा संदेश।”
छत्तीसगढ़ में नए मंत्री बने गुरु खुशवंत साहेब का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे कई लोगों ने शेयर करते हुए मंत्री बनने के बाद का वीडियो बताया है, लेकिन यह तो काफी पुराना वीडियो है.@Khushwantguru#Chhattishgarh #Gurukhushwant #viralvideo pic.twitter.com/07JfFJNV9o
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) August 22, 2025
वायरल होते ही इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। गौरतलब है कि गुरु खुशवंत साहेब ने यह वीडियो अपनी मूछों पर ताव देते हुए शूट किया है, जो सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, गुरु खुशवंत ने कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए कहा कि यह वीडियो पांच साल पुराना है, और इसे दुर्भावनापूर्वक उनके शपथ ग्रहण समारोह के दिन वायरल किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पांच साल तक सतनामी समाज का अपमान किया और अब भाजपा समाज को इज्जत दे रही है, समाज के लोगों को पद दे रही है। खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है, और वे पुराने वीडियो में राजनीति ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।