मंत्री जयसिंह बोले, कलेक्टर और SP को निर्देश दे सकता हूं, ट्रांसफर करना मेरे अधिकार में नहीं
By : madhukar dubey, Last Updated : December 11, 2022 | 1:03 pm

रायपुर। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का अधिकारियों की क्लास लेते हुए एक विडियो वायरल हुआ। इसके बाद से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। बिसालपुर के छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिलासपुर का प्रभारी मंत्री होने के नाते कलेक्टर-एसपी को निर्देश दे रखा है कोई भी अवैध कार्य हो तो उसमें तत्काल रोक लगनी चाहिए। उसके बाद भी इस पर यदि लगाम नहीं लग रही है तो एसपी-कलेक्टर का तबादला नहीं कर सकता। उनका ट्रांसफर मेरे अधिकार में नहीं है।
पूर्व मंत्री राजेश के बयान पर किया पलटवार
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मूणत के एक बयान को लेकर कहा कि वे रायपुर को देखें जहां से वे चुनाव हार गए हैं। उन्होंने कहा मेरे क्षेत्र में कोई भी गलत काम होगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं मंत्री बाद में हूं, विधायक पहले हूं। कोरबा में राखड़ का ढेर लगाए गए थे। कोई अवैध तरीके से राखड़ डंप करेगा तो उसका विरोध जरूर करुंगा। प्रदेश अध्यक्ष बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कौन-काैन बदला जाएगा और कौन नहीं बदले जाएंगे ये हाईकमान का फैसला है। उन्होंने कहा कि पुनिया के नेतृत्व में पिछली बार सरकार बनी थी। उन्होंने ने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया। अब कुमारी शैलजा को दायित्व सौंपा गया है और काफी अनुभवी भी हैं। उन्होंने कहा किसी भी पार्टी में आज तक काेई भी स्थायी नहीं रहा है। पुनिया का कार्यकाल सबसे लंबा रहा है।
शैलजा के प्रभारी बनने से पार्टी को शक्ति मिलेगी
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बदले जाने के सवाल पर जयसिंह ने कहा कि पुनिया के प्रभार में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की सेवा किया है। सर्वाधिक समय तक प्रदेश के प्रभारी भी बने। प्रक्रिया के तहत अब पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी को जिम्मेदारी दी गई है। उनके दिशा निर्देश पर प्रदेश संगठन का कामकाज होगा। पार्टी को शक्ति मिलेगी।
मैं पहले विधायक हूं, फिर मंत्री, अपने विधानसभा में मनमानी नहीं होने दूंगा
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि मैं पहले विधायक हूं, फिर मंत्री, मुझे अपना विधानसभा और कोरबा का ख्याल रखना आता है। मूणत हारे हुए विधायक हैं। उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की चिंता करनी चाहिए। मटियारी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ भवन में राजस्व मंत्री अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा की।
कलेक्टरी करने आया है कि घूसख़ोरी करने आया है – छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपनी सरकार को आइना दिखाते हुए। @drramansingh @bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @INCChhattisgarh @AjayBSingh1976 @ajayjamwalbjp @PawanSaiBJP @ArunSao3 @gyanendrat1 @sumi_rajappan pic.twitter.com/0Acg7JLvVB
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) December 10, 2022