रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश के सबसे बड़े “नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप” की मेज़बानी करने जा रही है। यह रोमांचक आयोजन 8 और 9 नवंबर 2025 को बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। देशभर से नामचीन बाइक राइडर्स इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे और अपने स्टंट व रफ्तार के कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम से पहले प्रदेश के परिवहन मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने युवाओं से जिम्मेदार ड्राइविंग की अपील करते हुए कहा कि रफ्तार का जोश सड़कों पर नहीं, बल्कि रेसिंग ट्रैक पर दिखाएं। उन्होंने कहा, “सुरक्षा सबसे पहले है। स्पीड का मज़ा तभी है जब नियमों के साथ लिया जाए। इसलिए सभी युवा सड़क पर नहीं, ट्रैक पर रेस करें।”
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं में सुरक्षित मोटरस्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रफ्तार के शौकीनों को एक सही प्लेटफॉर्म प्रदान करना है।
रायपुर में होने वाला यह आयोजन न सिर्फ प्रदेश के युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि मोटरस्पोर्ट्स के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहचान को भी नई ऊंचाई देगा।
देश के सबसे बड़े “Supercross Bike Racing Championship” की मेज़बानी कर रहा है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर।
आयोजन से पहले प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप जी का युवाओं को संदेश..
रेसिंग ट्रैक पर आकर करें, न कि रोड पर.
नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप
8-9 नवंबर… pic.twitter.com/49SFKeSatX— Ujjwal Deepak (@ujjwaldeepak) November 5, 2025