अरे, ये क्या बोल गए मंत्री लखमा, चुनाव हारी कांग्रेस तो सदन में नहीं करेंगे इंट्री, जानें किसके कहने पर बोले

अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में ऐसा बोला की अभी एक बार सकते में आ गए।

  • Written By:
  • Publish Date - December 3, 2022 / 02:24 PM IST

रायपुर। अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में ऐसा बोला की अभी एक बार सकते में आ गए। उन्होंने बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जवाब में शपथ ले लिया, की अगर भानुप्रतापपुर में अगर कांग्रेस चुनाव हार गई तो वे कभी सदन में इंट्री नहीं करेंगे। फिर क्या उनकी इस चुनौती कुछ भाजपाई ने चुटकी ली, हार गए तो कहेंगे मैने कब कहा था , कुछ याद नहीं या तो भूल जाएंगे।

बहरहाल, आइए जानते ऐसा क्या बृजमोहन ने।

आरक्षण के संशोधन विधेयक पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस संशोधन विधेयक को लाने में सरकार की हड़बड़ी इसलिए हैं कि आने वाले 5 दिसंबर को चुनाव है।

इस पर मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती देते हुए कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। कांग्रेस चुनाव हारी तो मैं सदन नहीं आऊंगा। बृजमोहन अग्रवाल भी यह चुनौती स्वीकार करें। बृजमोहन भी कहें बीजेपी हारी तो सदन नहीं आऊंगा। वैसे इस बयान को लेकर सियासी हलकों में काफी चर्चा हो रही है।