छत्तीसगढ़। सदन में बीजेपी विधायक बृजमोहन (MLA Brijmohan) ने कहा, 4 साल में 3 मेडिकल कॉलेज खोलने की केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है। कहा, राज्य सरकार को राशि केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक छत्तीसगढ़ सरकार नहीं खोल पाई। जिस पर जवाब देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आगे आए।
टीएस सिंहदेव कहा, लगता है विपक्ष जानकारी नहीं लेते है। इनको शायद जानकारी नहीं है। तीनों मेडिकल कॉलेजों के लिए टेंडर हो गया है। बिल्डिंग का निर्माण का काम अंतिम स्तर पर चल रहा है। कहा, तीनों मेडिकल कॉलेजेस को पाठ्यक्रम चालू करने की अनुमति मिल चुकी है। इतना ही नहीं भर्ती की अनुमति लेकर और भर्तियां भी शुरू हो चुकी है। पढ़ाई भी शुरू चुकी है। बताया जिला अस्पताल को मेडिकल अस्पताल में कन्वर्ट कर दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 60 करोड़ की राशि दी है।