छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी के लिए गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 20, 2025 / 11:56 AM IST

Chhattisgarh Monsoon: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और प्रदेश के 14 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सबसे अधिक बारिश बलरामपुर जिले के कुसमी में दर्ज की गई, जहां गुरुवार को 200 मिमी वर्षा हुई। यह इस साल मानसून की एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड की गई बारिश है। प्रदेश भर में औसतन 28 मिमी वर्षा दर्ज हुई है और बारिश के चलते दिन का तापमान भी 5 डिग्री तक गिर गया है।

मौसम विभाग ने सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी के लिए गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, कोरिया, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। रायपुर, दुर्ग समेत अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।

पिछले छह दिनों में राज्य में औसतन 22.69 मिमी बारिश हुई है। मंगलवार को रायपुर से होते हुए सरगुजा पहुंचा मानसून अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है। गौरतलब है कि इस बार मानसून सामान्य तिथि 13 जून के बजाय 16 दिन पहले ही पहुंच गया था। यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ में मई महीने में मानसून ने दस्तक दी हो। इससे पहले 1971 में मानसून 1 जून को पहुंचा था।

हालांकि, जून महीने की बात करें तो अब तक प्रदेश में सिर्फ 41.0 मिमी औसत वर्षा हुई है, जबकि सामान्य औसत 81.0 मिमी होती है। बलरामपुर इकलौता ऐसा जिला है, जहां सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। दंतेवाड़ा में सामान्य बारिश हुई है, जबकि 26 जिलों में वर्षा सामान्य से कम रही है। इनमें से 17 जिलों में बहुत कम और 9 जिलों में थोड़ी कम बारिश हुई है।