Lightening: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी और तेज बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में, जैसे सरगुजा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले सूखे रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, और बलरामपुर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर समेत 15 जिलों में भी बिजली गिर सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी/घंटा तक रह सकती है।
रविवार को रायपुर और आसपास के कई जिलों में मौसम ड्राई रहा, जिसके चलते गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। अगले पांच दिन भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान से लेकर उत्तर-पश्चिम बंगाल और ओडिशा के ऊपर साइक्लोन सर्कुलेशन बना है। इस सर्कुलेशन के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। यहां कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश में जुलाई के पहले पखवाड़े में बारिश की स्थिति काफी अच्छी रही है। अब तक 375.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 13 प्रतिशत ज्यादा है। बेमेतरा और सुकमा को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में रहा। इस दौरान खरोरा में 30 मिमी, सक्ती, सुकमा, तिल्दा में 20 मिमी और धरसींवा, बोड़ला में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।