रायपुर। बीजेपी के राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे (MP Santosh Pandey) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से छत्तीसगढ़ में रेलवे लाइन के विस्तार सहित सभी रेल सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। जहां उन्होंने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों को शीघ्र लागू किया जाएगा।
कबीरधाम लोकसभा क्षेत्र से सांसद संतोष पांडेय ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री से डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन को लेकर चर्चा कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आग्रह किया। जिस पर रेल मंत्री ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि पूर्व में केंद्र सरकार द्वारा डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय इसका शिलान्यास भी किया गया था। रेलवे लाइन के विकास के लिए भू-अधिग्रहण, राज्यांश हेतु स्थानीय प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गत पांच वर्ष से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, जो उक्त मामले पर उदासीन बनी रही। कांग्रेस सरकार की उदासीनता के चलते निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। जबकि केंद्र सरकार ने अपनी सभी प्रक्रिया पूरी कर दी थी।
इसी प्रकार सांसद पांडेय ने बिलासपुर से जोधपुर तक चलने वाली ट्रेन भगत की कोठी (18243-44) व बिलासपुर से नागपुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20825-26) का डोंगरगढ़ में ठहराव, पूरी-गांधीधाम (22973-74) व पूरी-अजमेर (18421-22) का राजनांदगांव में ठहराव के लिए मांग पत्र सौपा। जिस पर मंत्री ने परीक्षण कर ठहराव की आवश्यक व्यवस्था करने आश्वासन दिया है।
रेलवे लाइन के विस्तार के लिए योजना और संचालित योजनाआें को जल्द पूर्ण किया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, छ्त्तीसगढ़ में रेलवे लाइन का विस्तार और वंदेभारत ट्रेन के स्टापेज बढ़ाने को लेकर राजनांदगांव के सांसद श्री @santoshpandey44 जी ने रेलमंत्री SHR श्री @AshwiniVaishnaw जी से की मुलाकात।
छ्त्तीसगढ़ में रेलवे लाइन का विस्तार और वंदेभारत ट्रेन के स्टापेज बढ़ाने को लेकर राजनांदगांव के सांसद श्री @santoshpandey44 जी ने रेलमंत्री SHR श्री @AshwiniVaishnaw जी से की मुलाकात pic.twitter.com/vyKv97lYJJ
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 17, 2023
यह भी पढ़ें : Untold Story : डिप्टी CM अरूण साव का ‘बुलडोजर’ मचाएगा गदर! डाले… VIDEO