MP विजय बघेल बोले, ‘भुनेश्वर साहू’ के असली ‘हत्यारे’ घूम रहे!, देखें VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 22, 2023 | 10:16 pm

दुर्ग। बिरनपुर मामले को लेकर अभी सियासत शांत नहीं हुई है। आज सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, बिरनपुर मामले में मृतक भुनेश्वर साहू (Bhuneshwar Shahu) जी के पिता का आरोप है कि जो हत्यारा है वो चंगुल से बाहर है और जिसने हत्या के लिए प्रेरित किया है, वो मंत्री रविंद्र चौबे जी का खास है। उससे भी पूछताछ होनी चाहिए। कहा कि इसमें मामले को भटकाने के लिए दूसरे मामले पर जांच की जा रही है। कहा, जो हत्या को प्रेरित करने वाला है, उसकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
बिरनपुर मामले में मृतक भुनेश्वर साहू जी के पिता का आरोप है कि जो हत्यारा है वो चंगुल से बाहर है और जिसने हत्या के लिए प्रेरित किया है, वो मंत्री रविंद्र चौबे जी का खास है। उससे भी पूछताछ होनी चाहिए।
: श्री @vijaybaghelcg जी, दुर्ग सांसद pic.twitter.com/DpzW7GUKqw
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 22, 2023