नकटी कॉलोनी विवाद: सांसद बृजमोहन ने CM को लिखा पत्र

By : hashtagu, Last Updated : June 9, 2025 | 12:11 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर रायपुर जिले की नकटी ग्राम पंचायत में प्रस्तावित विधायक कॉलोनी के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा है कि विकास जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि इसके चलते गरीब परिवारों को बेघर होना पड़े।

सांसद अग्रवाल ने लिखा कि नकटी गांव की वह भूमि, जहां विधायक कॉलोनी का निर्माण प्रस्तावित है, वहां पिछले कई वर्षों से लगभग 80 से अधिक गरीब परिवार निवास कर रहे हैं। इन लोगों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं। इसके अलावा इस भूमि पर कई शासकीय और सामुदायिक भवन भी स्थित हैं, जो स्थानीय जनता के उपयोग में आते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह भूमि ग्रामीणों की आजीविका और आत्मसम्मान से सीधा जुड़ी हुई है।

पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने भी इस विषय को गंभीरता से उठाते हुए सांसद अग्रवाल से मुलाकात की और ग्रामवासियों की पीड़ा साझा की। साथ ही उन्होंने सरकार को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि ग्रामीणों की जमीन और मकान सुरक्षित रखे जाएं।

सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि विधायक कॉलोनी का निर्माण उस हिस्से में किया जाए जहां ग्रामीण निवासरत नहीं हैं, या फिर इस योजना के लिए कोई वैकल्पिक स्थान चिन्हित किया जाए। उन्होंने प्रशासन से यथास्थिति बनाए रखने और किसी भी तरह की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया है।

सांसद अग्रवाल ने दोहराया कि विकास अवश्य होना चाहिए, लेकिन इसकी कीमत लोगों को उजाड़कर या उनके घर छीनकर नहीं चुकानी चाहिए।