PM मोदी पर ‘भूपेश’ की टिप्पणी से भड़के नारायण चंदेल! कहा-‘पहले अपना घर संभालें’

By : madhukar dubey, Last Updated : July 20, 2023 | 4:50 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने मणिपुर घटना को लेकर पीएम मोदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा मणिपुर की घटना अत्यंत निंदनीय शर्मनाक है, कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री जी पर टिप्पणी कर रहे है। उनको छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को देखना चाहिए उनकी विधानसभा के सामने युवा नग्न प्रदर्शन कर रहे है और सरकार आंखें मूंदकर बैठी है।

कहा, अगर मणिपुर में इस प्रकार की घटना हुई है तो निंदनीय है। निश्चित रुप से वह दुर्भाग्यपूर्ण है, शर्मनाक है और इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर कांग्रेस के लोग ये कहते हैं, प्रधानमंत्री जी के ऊपर टिप्पणी करते हैं तो उनको पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश को देखना चाहिए भूपेश बघेल जी को। उनकी विधानसभा के सामने नग्न प्रदर्शन हो रहा है। और पहले अपने घर को संभालें। पहले अपनी प्रदेश की चिंता करें, मणिपुर तो बहुत दूर है। घर जल रहा है, यहां लोग नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर और आज आपने उन सबको अपराधी करार दे दिया। जो भी आपके खिलाफ बोलेगा, वह अपराधी है। क्या छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र नहीं है, क्या प्रजातंत्र जिंदा नहीं है। क्या यहां आपातकाल लग गया है। या आपातकाल लगवाने की घोषणा करवा दीजिए। कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को और यहां के कांग्रेस के लोगों को पहले अपने घर को देखें, यहां लोग जल रहे हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)