‘कांग्रेस’ का राष्ट्रीय अधिवेशन: प्रभारी कुमारी शैलजा ‘भूपेश’ संग देखी तैयारी की व्यवस्था,देखें, VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2023 | 8:18 pm
२४ से २६ फरवरी तक अधिवेशन नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में होना है। जिसमें देशभर के नेता भी जुटेंगे। इस तैयारी का जायला लेने के लिए शैलजा शुक्रवार सुबह ही रायपुर पहुंची थीं। इसके बाद वे सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ राज्योत्सव मैदान गईं।
यह बहुत खुशी की बात है कि @INCIndia का 85वां महाअधिवेशन 24,25 एवं 26 फरवरी को रायपुर में होने वाला है, इसमें देश भर से 10,000 से अधिक कांग्रेसजन शामिल होंगे जो कि ऐतिहासिक होगा, हम देश भर के कांग्रेसजनों की मेजबानी के लिए तैयार हैं – @kumari_selja जी pic.twitter.com/GTYuOVRIm4
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 20, 2023
इसके बाद शैलजा ने पत्रकारों से भी चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को मेजबानी का मौका मिला है। सफल मेजबानी के लिए सब मिलकर काम करेंगे। हमारी सरकार को प्रदेश में चार साल हो गए हैं। इस बात पर गर्व होता है कि छत्तीसगढ़ की स्कीम देशभर के लिए मिसाल बनी है। भाजपा का गुजरात मॉडल खोखला हो गया है। २१ जनवरी को सुबह ११ बजे राजीव भवन में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी को लेकर वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भी शैलजा चर्चा करने वाली हैं।
आज नवा रायपुर में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी एवं प्रदेश कांग्रेस के साथियों के साथ कांग्रेस महाअधिवेशन के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। pic.twitter.com/AtioRli2mE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2023
६ बड़े विषयों पर बात होगी
कांग्रेस ने ८५वां अधिवेशन २४, २५, २६ फरवरी को रायपुर में होगा। ये ३ दिनों की कॉन्फ्रेंस होगी। २४ से शुरू होगी २६ को खत्म होगी। इस अधिवेशन में देश के ६ बड़े विषयों पर बात होगी। पहली तो पॉलिटिकल होगी, इसके बाद इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ के एजुकेशन और रोजगार पर बात होगी। खबर है कि इन मुद्दों पर कांग्रेस अपने आने वाले चुनावों में सियासी रणनीति तय करेगी
वर्किंग कमेटी का चुनाव भी होगा
केसी वेणुगोपाल की ओर से ये भी कहा गया है कि कांग्रेस संविधान के अनुसार अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा। कार्यसमिति की जगह अभी संचालन समिति काम कर रही है। वर्किंग कमेटी का चुनाव भी रायपुर में होगा।