बीजापुर: बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा (naxal violence) की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के नेलाकांकेर गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को घर बुलाकर धारदार हथियार से बेरहमी से मार डाला। यह वारदात उसूर थाना क्षेत्र की है और घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 25 वर्षीय रवि सोढ़ी और 38 वर्षीय तिरुपति सोढ़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात कुछ नक्सली रवि और तिरुपति को किसी बहाने से अपने पास बुलाकर ले गए, जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के नम्बी गांव दौरे के कुछ ही घंटे बाद सामने आई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की इस करतूत के पीछे सुरक्षा बलों की बढ़ती दबिश का बदला लेने की मंशा हो सकती है।
गौरतलब है कि बीजापुर में यह इस महीने की दूसरी हत्या है। इससे पहले 28 सितंबर को भी नक्सलियों ने मनकेली पटेलपारा गांव में रहने वाले 27 वर्षीय सुरेश कोरसा को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से यह साफ है कि नक्सली एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाने की कोशिश में हैं।