अंतागढ़ मेें नक्सली बैनर, इन्हें सुरक्षित कोर्ट में पेश होने का सुनाया फरमान

By : madhukar dubey, Last Updated : December 22, 2024 | 7:31 pm

  • अंतागढ़ के खसगांव रोड पर बंधा मिला नक्सली बैनर, दहशत का माहौल
  • नक्सल कमांडर प्रभाकर को सुरक्षित कोर्ट में पेश करने की बात लिखा
  • अंतागढ़ /नवागढ़ । अंतागढ़ में रविवार की सुबह नक्सली बैनर मिलने(meeting Naxalite banner) से दहशत का माहौल है। बता दें कि अंतागढ़ नयापारा शिव मंदिर होते हुए शॉर्टकट मार्ग से भानुप्रतापपुर जाने वाले मुक्ति धाम और, खसगांव जाने वाले रोड के सड़क किनारे खड़े एक निजी बुलोरो वाहन में नक्सलियों ने बैनर बांधा था। बांधे गए बैनर में साफ -साफ लिखा दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन नक्सल कमांडर प्रभाकर(Naxal Commander Prabhakar) को सुरक्षित शासन-प्रशासन व पुलिस थाना में पेश करने की बात लिखा हुआ प्रतीत हो रहा है। बैनर में और भी बातें लिखा हुआ है लेकिन स्पष्ट नहीं होने के कारण समझ नहीं आ रहा है।
    गौरतलब है कि अंतागढ़ में सुबह नक्सली बैनर मुक्ति धाम और खसगांव जाने वाले मार्ग और एक बोलरो गाड़ी में नक्सली बैनर बंधा हुआ था। नक्सली बैनर का इस तरह नगर के पास मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है । बैनर में जो लिखा हुआ है वह साफ -साफ दिखाई नहीं दे रहा था। किंतु नक्सली कमांडर प्रभाकर का जिक्र है जिसमें बांधे गए बैनर में साफ -साफ लिखा दिखाई नहीं दे रहा है । लेकिन नक्सल कमांडर प्रभाकर को सुरक्षित शासन-प्रशासन व पुलिस थाना में पेश करने की बात लिखा हुआ प्रतीत हो रहा है। बैनर में और भी बातें लिखा हुआ है जो साफ नहीं है। बता दें कि प्रभाकर 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय था। प्रभाकर के ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर लगा कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके लीडर प्रभाकर को गिरफ्तार कर पुलिस गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दे रही है। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के जरिए कहा है कि उनके लीडर प्रभाकर को सुरक्षित तरीके से जल्द कोर्ट में पेश किया जाए।

    वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अभी तक पुलिस के तरफ से कोई ख़बर साझा नहीं किया गया है ना ही नक्सली प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि कर रही है।

    यह भी पढ़े:   रायपुर : मंत्री केदार कश्यप ने कहा, आरक्षक आत्महत्या मामले में चार लोगों पर कार्रवाई, कांग्रेस पर कसा तंज