बीजापुर । बीजापुर के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 12 नहीं ब्लकि 18 नक्सली मारे गए हैं। इसकी जानकारी नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव ने प्रेस नोट जारी(Secretary of South Bastar Divisional Committee issued press note) कर बड़ा अपडेट जानकारी दी है। इस इसमें 50 लाख के इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर(Most wanted Naxalite commander with a reward of Rs 50 lakhs) भी मारा गया है।
नक्सलियों की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। इस पर 50 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा पीपीसीएम हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव भी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे पर अब नक्सलियों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़े: स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की प्रभावी पहल- विष्णुदेव साय