नक्सलियों के हथियार कारखाना प्रभारी बसंत की मौत!

नक्सल घटनाओं (naxalite incidents) में शामिल कुख्यात नक्सली कमांडर बसंत ऊर्फ सोमलू (Naxalite Commander Basant alias Somlu) उर्फ रवि की मौत हो गई।

  • Written By:
  • Publish Date - May 7, 2023 / 01:57 PM IST

जगदलपुर। नक्सल घटनाओं (naxalite incidents) में शामिल कुख्यात नक्सली कमांडर बसंत ऊर्फ सोमलू (Naxalite Commander Basant alias Somlu) उर्फ रवि की मौत हो गई। नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि उसकी मौत बीमारी से हो गई। जानकारी दी कि 3 मई को नक्सलियों के मेडिकल कैम्प में उसकी मौत हो गई थी। माओवादियों के बटालियन में CYPC और BNPC मेम्बर था बसंत नक्सलियों के हथियार कारखाना का प्रभारी था। बताया जा रहा है कि नक्सली संगठन में 26 साल रहने के दौरान उसने सैकड़ों हथियार,गोलाबारूद और बम बनाकर इसने PLGA को मजबूत किया था। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली निवासी बसंत संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर था।

इधर सुकमा में नक्सली मुठभेड़

सुकमा जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के कोत्तागुडम जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक हार्डकोर माओवादी को मार गिराया है। वहीं माओवादी के पास से एसएलआर हथियार बरामद किए जाने की जानकारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के सीमा से लगे तेलंगाना राज्य के कोत्तागुडम जिले के चेरला के जंगलों में ग्रेहाउंड्स फोर्स की माओवादियों से तड़के मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया है। वहीं मारे गए माओवादी के पास से एसएलआर हथियार भी बरामद किया गया है । जवानों और माओवादियों के बीच अभी मिठभेढ़ जारी है । घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

Whatsapp Image 2023 05 07 At 10.46.33 Am