नक्सली बोले, पुलिस की ‘नौकरी छोड़ो’!, पढ़ें, जारी प्रेस नोट

आईडी ब्लॉस्ट (id blast) के बाद नक्सलियों ने फिर प्रेस नोट जारी किया है। माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने इसे जारी किया है।

  • Written By:
  • Updated On - April 29, 2023 / 05:36 PM IST

दंतेवाड़ा। आईडी ब्लॉस्ट (id blast) के बाद नक्सलियों ने फिर प्रेस नोट जारी किया है। माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने इसे जारी किया है। जवानों पर हमले को माओवादियों के PLGA (पीपुल्स गुरिल्ला लिबरेशन आर्मी) ने अरनपुर हमले को अंजाम दिया था।

नक्सली नेता ने कहा हमले से एक दिन पहले जवानों ने गोन्डेरास में अंधाधुंध फायरिंग अवैध गिरफ्तारियां की थी और 17 ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की थी। माओवादी नया ने कहा पाशविक हमलों से बचने और उन्हें विफल करने के लिए अरनपुर हमले को अंजाम दिया है। माओवादी नेता ने जवानों से की अपील और कहा– वे पुलिस की नौकरी को छोड़कर अन्य विभागों में नौकरी करें,अन्य विभागों में लाखों नौकरियां खाली पड़े हैं, पर सरकार ने नियुक्तियां बंद कर दिया है। परिवार को पालने मजबूरन इस विभाग में भर्ती हुए है,पर जनता के खिलाफ सरकार की तरफ़ से भाग न लें,जनता के साथ खड़े रहें।

इनपुट (सुमित सेंगर)