Naxalites: नक्सलियों ने शांति वार्ता से किया इनकार बोले हथियार नहीं छोड़ेंगे
By : dineshakula, Last Updated : September 23, 2025 | 11:26 am
Naxalites: नक्सलियों ने सरकार के साथ शांति वार्ता की किसी भी संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया है और साफ कर दिया है कि वे हथियार नहीं छोड़ेंगे और न ही मुख्यधारा में शामिल होंगे। माओवादियों की केंद्रीय समिति और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से सोमवार को एक संयुक्त प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वे क्रांतिकारी पार्टी के रूप में काम करते रहेंगे और सशस्त्र संघर्ष को नहीं छोड़ेंगे।







