Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी और जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। इस बार का चुनाव सिर्फ एनडीए बनाम महागठबंधन तक सीमित नहीं, बल्कि कई नई राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं तेजप्रताप यादव — जो आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले मैदान में हैं।
तेजप्रताप यादव के इस कदम पर अब उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
जब पत्रकारों ने राबड़ी देवी से पूछा कि उनका बेटा तेजप्रताप यादव अलग चुनाव लड़ रहा है, इस पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने सहज अंदाज़ में कहा —
“ठीक है, अलग लड़ रहा है… वो भी अपने जगह पर ठीक है।”
राबड़ी देवी के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में एक संयमित प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है, जो परिवार के भीतर चल रही सियासी दूरियों की झलक भी देती है।
#WATCH | Raghopur East, Bihar | #BiharElection2025 | RJD leader Rabri Devi says, “Nitish Kumar will not become the Chief Minister of Bihar…”
On her son and Janshakti Janata Dal (JJD) Chief Tej Pratap Yadav contesting elections, she says, “It is fine, let him contest, he is… pic.twitter.com/Uo7C55up3e
— ANI (@ANI) October 30, 2025
तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सियासी तकरार
आरजेडी से अलग होने के बाद से ही तेजप्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के रिश्तों में खटास देखी जा रही है।
हाल ही में तेजप्रताप यादव ने एक बयान में कहा था —
“जननायक तो लोहिया जी, कर्पूरी जी और लालू यादव जी हैं। तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते, क्योंकि वो अपने बलबूते नहीं हैं। जब वो अपने दम पर खड़े होंगे, तब हम उन्हें जननायक मानेंगे।”
यह बयान उस वक्त दिया गया था जब एक पोस्टर में तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताया गया था।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यादव परिवार के भीतर यह मतभेद चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है, खासकर यादव और मुस्लिम वोट बैंक में।
मुख्य बातें:
-
तेजप्रताप यादव ने RJD से अलग होकर बनाई जनशक्ति जनता दल पार्टी।
-
राबड़ी देवी ने कहा — “अलग लड़ रहा है, वो भी अपने जगह पर ठीक है।”
-
तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच रिश्ते अब भी तनावपूर्ण।
-
परिवार की आंतरिक राजनीति बन सकती है बिहार चुनाव की नई कहानी।
