नवा रायपुर की नई विधानसभा एक नवंबर से पहले होगी तैयार

नई विधानसभा का शिलान्यास 2020 में हुआ था, और टेंडर के अनुसार यह 20 सितंबर 2025 तक पूरा होना था।

  • Written By:
  • Publish Date - August 25, 2025 / 11:57 AM IST

रायपुर : नवा रायपुर में बन रही छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा (Vidhan Sabha) एक नवंबर से पहले बनकर तैयार हो जाएगी। यह वही दिन होगा जब राज्य अपने रजत जयंती समारोह को भी मना रहा होगा। इस मौके पर नई विधानसभा का उद्घाटन भी प्रस्तावित है। इसके लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।

दैनिक भास्कर की टीम ने पहली बार इस नई विधानसभा भवन के अंदर जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया, जहां यह सामने आया कि अभी तक 80% काम पूरा हो चुका है, और 1000 से अधिक मजदूर चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं ताकि तय समय पर इसका उद्घाटन हो सके।

कैसा होगा नया विधानसभा भवन?

  • भवन का कुल निर्माण 5 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है।

  • कुल लागत: 324 करोड़ रुपये।

  • सेन्ट्रल हॉल में 200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था — शुरुआत में केवल 45 दो-दो सीटर सोफे लगाए जाएंगे।

  • मंत्रियों के लिए 24 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें से फिलहाल 14 कमरे ही चालू होंगे।

  • विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के लिए विशेष ऑफिस और मीटिंग हॉल तैयार हैं।

  • 200 लोगों की दर्शक दीर्घा, जिसमें VIP उपस्थिति का निर्णय स्पीकर लेंगे।

  • प्रेस गैलरी में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए 50 सीटें, 6 फीट मोटा कांच लगा है।

  • नीचे संग्रहालय (म्यूजियम) और पास में 1000 क्षमता वाला ऑडिटोरियम बन रहा है।

  • आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और होम्योपैथिक – तीनों पद्धतियों के 8-8 बेड वाले हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं।

  • 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता और सचिवालय बिल्डिंग का 90% काम पूरा।

New Assembly building

डेडलाइन और गति: 6 महीने में 1 साल का काम

नई विधानसभा का शिलान्यास 2020 में हुआ था, और टेंडर के अनुसार यह 20 सितंबर 2025 तक पूरा होना था। लेकिन कांग्रेस शासनकाल के दौरान निर्माण की रफ्तार धीमी रही और 2024 तक केवल 60% कार्य ही हो पाया था।

डॉ. रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद निर्णय लिया गया कि रजत जयंती समारोह के दिन नई विधानसभा में प्रवेश किया जाएगा। इसके बाद से निर्माण कार्य में तेज़ी आई और एक साल का कार्य केवल 6 महीनों में किया जा रहा है।

PWD मंत्री अरुण साव के अनुसार, 30 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे, और उसके बाद 1 महीने में अंतिम सुधार कार्य किए जाएंगे।

Google Map image

ऊर्जा की बचत, परंपरा का संरक्षण

विधानसभा भवन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्राकृतिक सूर्य रोशनी पूरे दिन भीतर आती रहे। केवल सत्र के दौरान ही सेंट्रल हॉल में बिजली की आवश्यकता होगी।

आर्किटेक्ट संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों भवनों को इस तरह कनेक्ट किया गया है कि जिस इमारत में लोग उपस्थित होंगे, वहीं की सेंट्रल एसी काम करेगी, जिससे ऊर्जा की बचत होगी।

विधानसभा का इंटीरियर छत्तीसगढ़ की पहचान “धान की बालियों” (धान के कटोरे) की थीम पर आधारित है, जो इसकी सांस्कृतिक छवि को सामने लाता है।

Assembly design

प्रमुख बातें एक नजर में

  • उद्घाटन: 1 नवंबर 2025 (रजत जयंती समारोह के दिन)

  • निर्माण लागत: ₹324 करोड़

  • कुल एरिया: 5 लाख वर्गफुट

  • दर्शक दीर्घा, मीडिया गैलरी, ऑडिटोरियम, म्यूजियम, अस्पताल, पार्किंग

  • प्राकृतिक रोशनी व बिजली की बचत पर विशेष ध्यान

  • धान की बालियों की थीम पर आधारित इंटीरियर