कल होगी अविश्वास प्रस्ताव पर बहस! विपक्ष करेगा 109 बिंदुओं पर चर्चा

By : madhukar dubey, Last Updated : July 19, 2023 | 4:40 pm

रायपुर। विपक्ष ने आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया। जिस पर 22 जुलाई को 12 बजे से चर्चा (Discussion on July 22 at 12 noon) होगी। इसमें करीब 109 बिंदुओं पर बहस होगी। इसमें तमाम बिंदुओं पर अारोप पत्र तैयार किया गया है। आसंदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति दी है।

सहकारिता मंत्री राज्य अंतव्यवसाय सहकारिता वित्त एवं विकास निगम का प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री मोहम्मद अकबर ग्राम निवेश अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। ​​​​​​अनिला भेड़िया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की अधिसूचना, जयसिंह अग्रवाल आवंटित कृषि भूमि भूस्वामी अधिकार अधिनियम पटल पर रखेंगे। अनुपूरक बजट में सरकार प्रदेश के कई विभागों से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान करेगी। जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र में महालेखाकार की रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा होना तय माना जा रहा है। आने वाले दो दिन प्रदेश कांग्रेस सरकार और विपक्ष के बीच सदन में हंगामे से भरे रहेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘नग्न प्रदर्शन’ पर मुख्य सचिव का बड़ा एक्शन! कल 16 विभागों के अफसर तलब