रायपुर। कथित PSC घोटाले को सीबीआई (PSC scam to CBI) को सौंपने पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी का यह पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा (Political propaganda) है। इसके अलावा और कुछ नहीं है। जांच कर रहे अधिकारी इस मामले को व्हाइट पेपर के रूप में सामने लाएं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लोकसेवा आयोग ने 2021 में परीक्षा आयोजित कराई थी। इस पीएससी की परीक्षा में नियुक्तियां भी हो गई है, लेकिन इस नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने तत्कालीन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच बीजेपी की सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है।
कांग्रेस के सीबीआई जांच पर लगाए प्रोपेगेंडा वाले आरोप के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री ओपी चौधरी ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। युवाओं के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है। सीजीपीएससी 2021 भर्ती मामले की CBI जांच का निर्णय बीजेपी सरकार ने लिया है।
जांच की प्रक्रिया सेंटर में नोटिफाई हो गई है। कई लोग भाग रहे हैं और कई लोग देश छोड़ रहे हैं। जिन्होंने भी धोखा किया है उन पर जरूर कार्रवाई होगी।
बता दें कि सीजीपीएससी 2021 के मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने 3 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया और इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी। केंद्र सरकार के द्वारा भी सीबीआई जांच को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस चयन सूची को लेकर कई कैंडिडेट्स ने असंतोष व्यक्त किया था और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। इसके बाद बीजेपी ने इस मामले को तूल देते हुए बड़ा मुद्दा बना दिया था।मामले के बढ़ने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं और अधिकारियों के करीबियों और रिश्तेदारों के बच्चों के चयन की भी बात सामने आई थी। इन सभी मामलों की जांच को लेकर सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी है।