IT रेड पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा-गरीब जनता के ‘राशन’ की आह

आज सुबह आईटी की रेड (IT raid) पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Former Food Minister Amarjeet Bhagat) ने कहा, यह राहुल गांधी

  • Written By:
  • Updated On - January 31, 2024 / 01:19 PM IST

रायपुर। आज सुबह आईटी की रेड (IT raid) पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Former Food Minister Amarjeet Bhagat) ने कहा, यह राहुल गांधी के न्याय यात्रा में रुकावट डालने के लिए कार्रवाई की जा रही है। अभी आने वाले दिनों में राहुल गांधी का दौरा है इसलिए ये उसमें रुकावट डालने का प्लान है। मीडिया में बयान देने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी अमरजीत और उनके बेटे को अंदर लेकर गए।

गरीब जनता के राशन की आह है- विजय शर्मा

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने कहा कि गरीब जनता के राशन की आह है। प्रतिशोध तो जनता ने लिया था, सरकार उसमें कुछ नहीं कहेगी। कहा, गरीब जनता के हिस्से के पैसे को कांग्रेस खा रहे थे। पूरे पांच साल तो भूपेश सरकार में सिर्फ लूट खसोट ही चला। अब कार्रवाई हो रही है तो इसे साजिश बता रहे हैं। जबकि जांच और सबूत में इन लोगों के काले कारनामे उजागर हो गए हैं। इसके बावजूद ऐसा बोलने पर शर्म नहीं आती। कहा, ये जनता है सब समझती है। इसी का नतीजा था, कांग्रेस की सरकार की विदाई हो गई। अब जनता के पैसे को हजम करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ‘अमरजीत भगत’ सहित कारोबारियों के ठिकानों पर IT की रेड!