रायपुर। बिलासपुर दौरे में पहुंचे पूर्वमंत्री अमरजीत भगत (Former minister Amarjeet Bhagat reached Bilaspur tour)का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री ने चुनाव की निष्पक्षता और अटल संकल्प पत्र (firm resolution letter)को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री भगत ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के महाराज के नेतृत्व में अगला चुनाव लडऩे वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि, प्रदेश में भाजपा सरकार का तानाशाही चल रही है। भाजपा को हार का डर है। कांग्रेस नेताओं को कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है। जबकि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। जो भी अधिकारी ऐसा कर रहे हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। किसानों को भुगतान नहीं हुआ है। धान का उठाव नहीं हो रहा है और बीजेपी के नेता किस मुंह से बात कर रहे हैं। बीजेपी के विकास के दावे खोखले हैं।
आगे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के महाराज के नेतृत्व में अगला चुनाव लडऩे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष है प्रदेश के बड़े नेता हैं। हम लोग उनकी बात को बहुत गंभीरता से लेते हैं। अगर उन्होंने कुछ घोषणा किया है तो माना जाना चाहिए कि, हाईकमान के निर्देश और इशारों पर ही यह बात कही गई है। उनकी बातों को पूरा प्रदेश पूरी पार्टी गंभीरता से लेती है, इसलिए हम भी गंभीरता से ले रहे हैं। हाईकमान ने जो तय किया है, जो भी नेतृत्व करेगा उसको पार्टी को मानना ही है।
नेतृत्व को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस नेताओं के बीच जूतम-पैजार चल रहा है।कांग्रेस नेता एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं।कांग्रेस नेताओं की लड़ाई से पार्टी निपट रही है।कांग्रेस ने जनता और पार्टी दोनों को लूटा है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत द्वारा पीसीसी चीफ दीपक बैज को मुंह खोलने वाले बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा बैज-भगत में असली आदिवासी कौन? पहले तय करें। कांग्रेसी अपने को आदिवासियों का हित रक्षक बताने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष महंत को बेवकूफ बोलना चाहते है क्या अमरजीत भगत- देवलाल ठाकुर