सॉय के बयान पर OM माथुर ने कहा-मुझसे बड़ा नेता कौन! वे ‘राष्ट्रपति’ बने हमें उससे क्या?
By : madhukar dubey, Last Updated : June 1, 2023 | 2:09 pm
चाहे वे राष्ट्रपति बने हमें उससे क्या? मैं इस समय अपना दौरा सिर्फ पार्टी के लिए कर रहा हूं। इस साल होने वाले चुनाव में हम किसी चेहरे के आधार पर नहीं, बल्कि कमल के निशान के आधार पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दिल्ली से जगदलपुर तक फ्लाइट शुरू करने की मांग को जायज बताकर इसके लिए पहल करने की बात कही है।
माथुर पिछले 4 दिनों तक बस्तर में ही थे। वे अब लौट गए हैं। उन्होंने यहां के सातों जिलों का दौरा किया और सभी 12 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कहा ‘मैं विधानसभा और बूथ को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देने के लिए यहां आया हूं। BJP के नेता सोशल मीडिया पर सिर्फ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, ग्राउंड पर नहीं उतर रहे? इस सवाल का जवाब देते हुए बोले कि क्या मुझसे बड़ा और कौन नेता होगा? मैं तो जमीन पर उतर रहा हूं। काम कर रहा हूं।
चुनाव में आदिवासी समाज अपना प्रत्याशी उतारेगा वाले सवाल पर कहा कि, लोकतंत्र में हर एक दल को अपने कैंडिडेट खड़ा करने, अपने विचार रखने और चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है। लोकतंत्र में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे हम इन्हें चुनाव लड़ने से रोके। हमारे लिए कहीं कोई दिक्कत नहीं है। कुछ महीनों के अंदर होने वाले चुनाव में हम शुद्ध रूप से छ्त्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ BJP की सरकार बना रहे हैं।
तीसरी बार आया हूं छत्तीसगढ़
ओम माथुर ने कहा कि जब से प्रभारी बना हूं, तब से ये तीसरा दौरा है। चुनाव कैसे जीता जाए इसकी रणनीति बनाई जा रही है। पहले चरण में संभाग स्तरीय बैठक लिया था। अब हर विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहा हूं। चुनावी रचना को 2 हिस्सों में बांटता हूं। हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यकर्ताओं की संख्या भी यहां अधिक है। हर कार्यकर्ताओं को काम मिले इसकी हमें चिंता होती है।
कार्यकर्ताओं से बोले- चुनाव जीतने लगाएं दमखम
ओम माथुर ने जगदलपुर में BJP कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह से दमखम लगा दें। केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक जन-जन तक पहुंचाएं। जनसंपर्क भी लगातार बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें : BJP के बयान पर भूपेश की खरीखरी! कहा-इन्हें चुनाव के समय राम याद आते हैं…VIDEO