OP चौधरी ने रायगढ़ की घटना को ‘लव जिहाद’ बताया! कहा-लड़ेंगे न्याय की लड़ाई

भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (BJP State General Secretary OP Chowdhary) ने कहा रायगढ़ की घटना को लेकर कहा एक बेटी के साथ लव जिहाद की घटना

  • Written By:
  • Updated On - May 31, 2023 / 09:57 PM IST

छत्तीसगढ़। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (BJP State General Secretary OP Chowdhary) ने रायगढ़ की घटना को लेकर कहा एक बेटी के साथ लव जिहाद की घटना हुई है। कहा, लोगों ने लव जेहाद की केरल स्टोरी देखी ,अब लव जेहाद की छत्तीसगढ़ की स्टोरी से रूह कांप रही है। पीड़ित परिवार न्यायिक जांच की मांग कर रहा हैं। कहा, आज लव जिहाद की स्टोरी हमारे छत्तीसगढ़ में भी हुई है।

कहा, हमारे रायगढ़ में लव जिहाद (Love jihad in raigarh) की स्टोरी दुखित तरीके से घटित हुई है। अनुसूचित जाति की बहन राखी चौहान के साथ लव जिहाद की घटना हुई है, दानिश खान के द्वारा उसने पहले उसे पेंगनेंट किया, लोकलाज से वह चल गई। फिर उसके बाद एक बच्ची का जब जन्म हुआ। उसे बेच दिया गया। या गायब कर दिया गया या हत्या कर दी गई। इस तरह की आशंका उसके पीडि़ता के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस करके लगाया है। इसके पश्चात पीडि़ता के परिवार ने कहा है कि पुलिस की जांच पर उसे भरोसा नहीं है।

इसलिए न्यायिक अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन हो। हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की प्रक्रिया को चलाया जाए। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हमने एक करोड़ रुपए अनुसूचित जाति के उस गरीब परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। कल मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय मांगे हैं। अगर 302 का एफआईआर दर्ज नहीं होता। सारे धाराओं में 311, 312, 313 में नहीं होता। अगर मुआवजा नहीं दिया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी सड़क की लड़ाई की लड़ने के लिए विवश है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, युवा भूलें नहीं हैं कैसे BJP के 15 साल के राज में उनका शोषण हुआ था!