रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी (State General Secretary O.P. Chowdhary) ने रायगढ़ के ऐक्सिस बैंक में मंगलवार को हुई 7 करोड़ रुपए की डकैती को लेकर कांग्रेस सरकार (Congress government) पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रांसफर उद्योग से निकले पुलिस प्रोडक्ट कानून-व्यवस्था संभालने के बजाय अपनी कीमत वसूलने में लगे हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया है। चौधरी ने कहा कि प्रदेश में चहुँओर अपराधियों-आतंकवादियों-माफियाओं का जंगलराज चल रहा है और प्रदेश में किसी अपराधी को कानून का खौफ नहीं रह गया है। दिनदहाड़े अंजाम दी गई डकैती की इस वारदात ने प्रदेश सरकार के कानून-व्यवस्था की बेहतरी के तमाम दावों का खोखलापन एक बार फिर सामने ला दी है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार सभी विभागों में ‘तबादला उद्योग’ चला रही है। पैसे लेकर पोस्टिंग की जा रही है। पुलिस महकमे में भी यही चल रहा है। इसी कारण पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है। आज सत्ता से चला-चली की बेला में कांग्रेस के लोग पूरी तरह लूट-खसोट में लगे हुए हैं।
रायगढ़ में दिन-दहाड़े 7 करोड़ रुपए की डकैती की वारदात इसी ‘तबादला उद्योग’ की गंभीर और शर्मनाक परिणति है। चौधरी ने कहा कि इस तरह की आपराधिक वारदातें छत्तीसगढ़ में अंजाम दी जा रही हैं और पैसे देकर मनमाफिक पोस्टिंग पाने वाले पुलिस महकमे के अधिकारी-कर्मचारी अपनी कीमत वसूलने में इस कदर मशगूल हैं कि पूरा छत्तीसगढ़ आज अपराधगढ़ बनकर रह गया है। छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन ऐसी नाकारा और भ्रष्ट सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में कतई माफ नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें : जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप : दुनिया की ‘इकोनॉमी’ को मिलेगी रफ्तार!