ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम और ब्राउन शुगर के साथ तीन नाबालिग पकड़े गए

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय (Operation Nischay) के तहत मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने अफीम (Opium) और ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मादक पदार्थों के अलावा मोबाइल फोन (Mobile Phones) और एक मोटर साइकिल (Motorcycle) भी जब्त की है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 16, 2026 / 01:48 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय (Operation Nischay) के तहत मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने अफीम (Opium) और ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मादक पदार्थों के अलावा मोबाइल फोन (Mobile Phones) और एक मोटर साइकिल (Motorcycle) भी जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए मशरूका की कुल कीमत करीब 1 लाख 51 हजार 100 रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह एक्सप्रेस-वे रोड स्थित मुक्ति धाम के पास की गई, जहां तीनों नाबालिग संदिग्ध हालत में पाए गए। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए।

जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मुक्ति धाम के पास कुछ युवक नशीले पदार्थों की बिक्री करने की फिराक में खड़े हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर तीनों नाबालिगों को पकड़ा, जो विधि के साथ संघर्षरत बालक हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर, 71 ग्राम अफीम, प्रकरण से संबंधित तीन मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल जब्त की। पुलिस ने इस मामले में थाना न्यू राजेन्द्र नगर में नारकोटिक एक्ट की धारा 18(बी) और 22(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रायपुर पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।