दिल्ली ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ हाई अलर्ट पर, सभी संवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी

रायपुर पुलिस ने सोमवार रात रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड और होटलों में फुट पेट्रोलिंग की। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

  • Written By:
  • Updated On - November 11, 2025 / 09:55 AM IST

रायपुर। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था सख्त (security arrangements) कर दी गई है। राज्य में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रायपुर समेत सभी जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुर पुलिस ने सोमवार रात रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड और होटलों में फुट पेट्रोलिंग की। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक निगरानी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

रायपुर एसएसपी लखन पटले ने बताया कि शहर में हाई अलर्ट जारी है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि संदिग्धों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली ब्लास्ट पर गहरा दुख जताया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। केंद्र सरकार और हमारी एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को दुखद और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार से सवाल पूछे जाएंगे और उसे जवाब देना होगा, क्योंकि इस घटना की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।