एकतरफा प्यार में युवक ने भेजा पार्सल बम, बड़ी वारदात टली; बम बनाने की सीख ली यूट्यूब से

पुलिस के मुताबिक, युवक ने यूट्यूब और गूगल के जरिए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाना सीखा। उसने ऐसा सिस्टम तैयार किया जो प्लग लगाते ही फट जाए।

  • Written By:
  • Publish Date - August 17, 2025 / 11:50 AM IST

खैरागढ़ (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में एकतरफा प्यार के चक्कर में बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई, जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया। 20 साल के एक इलेक्ट्रीशियन (electrician) ने एक महिला के पति को मारने के लिए म्यूजिक सिस्टम के स्पीकर में बम फिट कर पार्सल के जरिए भेज दिया।

ऑनलाइन सीखा (online bomb) बम बनाना

पुलिस के मुताबिक, युवक ने यूट्यूब और गूगल के जरिए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाना सीखा। उसने ऐसा सिस्टम तैयार किया जो प्लग लगाते ही फट जाए। उसकी गूगल हिस्ट्री में “how to kill a person using a bomb without being caught by police” जैसी खोजें पाई गईं।

पुलिस ने बचा ली जान

पार्सल को समय रहते पकड़ लिया गया और बम डिफ्यूज कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वो उस महिला से एकतरफा प्यार करता था और उसका पति उसे रास्ते का कांटा लग रहा था।

स्मगलिंग रैकेट का भी हुआ भंडाफोड़

इस केस की जांच के दौरान पुलिस को एक एक्सप्लोसिव स्मगलिंग रैकेट के सुराग भी मिले हैं, जिससे जुड़े कुछ और लोगों की तलाश जारी है।