धान खरीदी पर विपक्ष का हंगामा : भूपेश ने दागे सवाल! तो छिड़ी सदन में जुबानी जंग

By : hashtagu, Last Updated : February 6, 2024 | 4:01 pm

रायपुर। विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि 26 लाख 63000 किसान रजिस्टर्ड हैं, लेकिन 23 लाख 29 हजार किसान ही धान बेच पाए हैं। इसका मतलब यह है कि पिछले समय से खरीदी कम हुई है। रकबा भी कम हुआ है और किसानों की संख्या भी कम हुई है। 4 फरवरी तक आपने समय बढ़ाया, लेकिन अभी सूचना मिल रही है कि किसान धान नहीं बेच पाए हैं। किसानों को टोकन नहीं मिला।

मैं मंत्री से कहना चाहूंगा कि रकबा भी कम बता रहे हैं, किसानों की संख्या भी कम बता रहे हैं, तो क्या मंत्री इस सदन में घोषणा करेंगे कि समय वृद्धि की जाएगी। विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने कह दिया कि ध्यान खरीदी चल रही है। इसे जारी रखेंगे क्या ? जिस पर दयालदास बघेल ने कहा कि धान खरीदी (Purchased paddy) का काम समाप्त हो चुका है।

विधायकों के बीच धान खरीदी पर बवाल

  • अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रश्न की जगह भाषण हो रहा है। कांग्रेस विधायक पर अजय चंद्राकर पर नाराज हो गए।
    चरण दास महंत ने कहा कि आप लोग अपने कार्यकाल में भाषण नहीं देते थे क्या ?
    भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार किसानों से जुड़ी शिकायतें आ रही है इस पर क्या करेंगे ?
    रमन सिंह ने कहा कि मंत्री कह चुके हैं, समय नहीं बढ़ाएंगे यह विषय समाप्त हो गया।
    बघेल ने कहा कि भुगतान भी नहीं हो रहा है। प्रदेश के किसान धान बेचने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। उनका धान भी नहीं खरीदा जा रहा है। यह पूरे प्रदेश के किसानों का सवाल है।
    मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कोई किसान नहीं बचा है। जिस पर कांग्रेस नेताओं ने हंगामा कर दिया।
    बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष के लोग जबरदस्ती बहिर्गमन कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार ने पिछली सरकार से अधिक धान खरीदा है। इसके बाद डॉक्टर रमन सिंह ने प्रश्न काल समाप्त होने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें : इन परिस्थितियों में टेस्ट जीतना आसान नहीं: रोहित