गुस्से से ‘लाल’ मंत्री डहरिया!, और ‘छिनी’ अफसर की ‘कुर्सी’

By : madhukar dubey, Last Updated : April 20, 2023 | 8:50 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी लापरवाह बड़े कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। आज मंत्री शिव कुमार डहरिया (Minister Shiv Kumar Dahria) नगरीय निकाय के समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान मंत्री के तीखे तेवर देखने को मिले। वहीं उन्होंने बचेली के CMO को सस्पेंड (CMO suspended) करने का आदेश दिया है। वहीं चिरमिरी नगर निगम के आयुक्त को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मंत्री शिव डहरिया ने नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान तीखे तेवर दिखाये।

इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल पर स्ट्रीट लाइट में लचर व्यवस्था को लेकर तीखी नाराजगी जतायी। बैठक में कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान चिरमिरी नगर निगम आयुक्त की लापरवाही सामने आयी, जिसके बाद मंत्री शिव डहरिया ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले में शो कॉज जारी कर तत्काल कमिश्नर से जवाब तलब किया जाये। वहीं बड़े बचेली के सीएमओ के खिलाफ गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद भरी बैठक में ही मंत्री शिव डहरिया ने सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया।