पहलगाम आतंकी हमला : घटना सरकार की फेलियर के कारण ही हुई-चरणदास महंत
By : hashtagu, Last Updated : April 23, 2025 | 6:21 pm
रायपुर। खूबसूरत वादियों वाले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले (Terrorist attacks) से अशांति फैल गई है। आतंकियों की गोलीबारी में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में रायपुर के कारोबारी दिनेश मरियानी भी शामिल है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हमले का विरोध किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Leader of Opposition Charandas Mahant) ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये घटना सरकार की फेलियर के कारण ही हुई है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने केंद्र सरकार की फेलियर से आतंकी हमला होने का आरोप लगाया है। सुरक्षाबल वहां तैनात नहीं किए गए थे। 370 हटने के बाद कुछ नहीं होगा ये मान लेना गलत है। सरकार की फेलियर के कारण ही ये घटना हुई है। घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।
पहलगाम में क्या हुआ?
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में यह आतंकी हमला हुआ। हमले के वक्त आतंकी वर्दी में थे और उन्होंने यात्रियों की पहचान पूछकर उन पर गोलियां बरसाईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी विशेष रूप से पुरुषों को निशाना बना रहे थे। अलग-अलग राज्यों से घूमने पहुंचे लोगों की हमले में मौत हुई है। कुल 26 लोगों को मौत की पुष्टि हुई है।




