‘चंदेल’ की अगुवाई में ‘पंचायत सचिव’ आंदोलित!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 18, 2023 | 9:10 pm
छत्तीसगढ़। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) की अगुवाई में जांजगीर चांपा में पंचायत सचिवों (panchayat secretaries) ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला जांजगीर चांपा द्वारा पंचायत सचिवों का 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण करते हुए पदोन्नति एवं क्रमोन्नति देने बाबत ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने भूपेश सरकार की नीतियों और वादा खिलाफी पर जमकर हमला बोला। कहा, अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष श्री @narayan_chandel जी ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला जांजगीर चांपा द्वारा पंचायत सचिवों का 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण करते हुए पदोन्नति एवं क्रमोन्नति देने बाबत ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/Sq1YH88Jiz
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 18, 2023




