‘जनता कह रही ‘अबकी बार 400 पार’-मोदी आएगा’ एलबम की मची धूम! अमित चिममानी का ‘एक और’ धमाका…VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 4, 2024 | 1:27 pm

रायपुर। मोदी मैजिक किताब लिखकर देश में सुर्खियां बटोरने वाले छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी (BJP state media in-charge Amit Chimnani) ने अब वो आयेगा,फिर आएगा,मोदी आयेगा की धुन पर एलबम लांच (Modi will come Album launch) कर एक और धमाका कर दिया है। इनके गीत को लोकसभा चुनाव को मद्देनजर भाजपा ने इसे जारी कर दिया है। बता दें, अमित चिमनानी एक अच्छे लेखक भी हैं।

Amit Chimnani

  • इन्होंने अपने मोदी मैजिक किताब में तथ्यों के माध्यम से यूपीए सरकार और मोदी सरकार के 10 वर्षों की तुलनात्मक रचना की है। जिसमें उन्होंने बताया कि मोदी को लोग क्यों चुनते हैं।
  • बहरहाल अब इनके एलबम की धूम बीजेपी के चुनाव में मचेगी। अमित चिमनानी बहुत ही सरल और सहज व्यक्तिव के धनी हैं। इसके साथ ही उनके अंदर शानदार और अनूठा कलाकार भी छिपा है। उनके व्यक्तिव में कई आयाम छिपे हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कायल सिर्फ पार्टी के लोग ही नहीं, बल्कि आम लोगों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी कला की वजह से लोग उनके मुरीद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युग के इस ऐतिहासिक पल में वे अपनी भूमिका बड़े ही निष्ठा और लगन के साथ निभा रहे हैं। आइए पढ़ते और सुनते हैं, इनके गाने के बोल।

भाजपा ने जारी किया गीत

  • वो आयेगा,फिर आएगा ,मोदी आयेगा
  • भारत का मान बढ़ाने,
  • दुश्मन को धूल चटाने ,
  • श्री राम का नारा लगाने,
  • मथुरा में खुशियां लाने।
  • वो आयेगा, फिर आएगा, मोदी आयेगा
  • गरीब हो हक दिलाने,महिला का मान बढ़ाने,युवा को न्याय दिलाने,विश्वगुरु भारत बनाने
  • है रुकता नही,वो थकता नहीं ,दुश्मन के आगे झुकता नहीं,
  • वो डरता नही ,किसी बात से भी ,जो कहता पीछे हटता नही,
  • है राम का राज दुलारा ,जनता का वो रखवाला,लगे मोदी सबको प्यारा जिसे चाहे जमाना सारा।
  • वो आयेगा,फिर आएगा मोदी आयेगा
  • न परिवार लिए, न अपने लिए मोदी जीता भारत मां के लिए,
  • है घर में घुसकर वार किए ,दुश्मन भी हाहाकार करे।
  • न खाता न खाने देता
  • भ्रष्टाचारी का रखता डेटा
  • मोदी से बच न पाए
  • जनता का हक जो लेता
  • वो आयेगा फिर आएगा मोदी आयेगा

नीचे सुनें और देखें उनका जारी VIDEO

यह भी पढ़ें : भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 399 सीटें मिलेंगी, इंडिया गठबंधन मुश्किल से पार कर पाएगा 100 का आंकड़ा : ओपिनियन पोल