जनता का मन भाजपा के संग नगर निगम में बहुमत से जीतेंगे :- मीनल चौबे

नगर निगम चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है मतदान के लिए एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा और चुनाव प्रचार के लिए तो अब मात्र 4 ही दिन शेष

  • Written By:
  • Updated On - February 5, 2025 / 09:08 PM IST

    निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को मिल रहा जनता का आशीर्वाद

रायपुर। नगर निगम चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है मतदान के लिए एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा और चुनाव प्रचार के लिए तो अब मात्र 4 ही दिन शेष हैं ऐसे में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे(BJP’s mayor candidate Meenal Choubey) रैली के माध्यम से लगातार सघन जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर(get blessings from the public) रही है भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे की जनसंपर्क रैली के अलावा भी भाजपा के मोर्चों के पदाधिकारी टीम बना कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं जिसका जनता द्वारा अच्छा प्रतिसाद भी प्राप्त हो रहा है बुधवार को मीनल चौबे ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत अटारी स्थित माता जी के मंदिर से पूजा अर्चना कर की तपश्चात चौबे और वीर सावरकर वॉर्ड से भाजपा के युवा पार्षद प्रत्याशी विशाल पाण्डेय के साथ प्रचार रथ में सवार होकर जनसंपर्क रैली के लिए अटारी से होते हुए हीरापुर जरवाए होते हुए पूरे वॉर्ड का भ्रमण कर जनशीर्वाद मांगा इस दौरान उनके साथ स्थानीय जनता , वॉर्ड के गणमान्य नागरिक और भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम उपस्थित था , रैली की अगवाई युवा मोर्चा के साथियों ने बाइक रैली से की उसके पश्चात प्रचार गाड़ी में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रही थी इस दौरान जगह जगह स्थानीय महिलाओं द्वारा मीनल चौबे और पार्षद प्रत्याशियों का आरती उतार कर एवं पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर आत्मीय स्वागत किया गया इस दौरान रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत रैली की अगवाई में कार्यकर्ताओं संग पश्चिम की जनता से महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान का आशीर्वाद मांगा अनेक स्थानों पर उन्हें शॉल श्रीफल और विभिन्न उपहार भी भेंट किए गए प्रभु श्रीराम जी की बड़ी पेंटिंग भी उन्हें उपहार स्वरूप प्राप्त हुई ।

जनता का मन भाजपा के साथ महिलाओं में भाजपा के काम का संतोष:- मीनल चौबे

अपनी जनसंपर्क रैली के दौरान मीनल चौबे ने पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव को लेकर जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को प्राप्त हो रहा है जनता का मन भाजपा के साथ है और जनता से मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए हम आश्वस्त है कि रायपुर नगर निगम भाजपा मय होने जा रहा है जनता का मन भाजपा के संग इसलिए भी है कि हमारी सरकार ने जनता से किए वादे पूरे किए भारतीय जनता पार्टी जनता की पार्टी है जहां जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा ही सरकारें चलाई जाती है योजनाएं बनाई जाती है और उसका क्रियान्वयन भी अक्षर सह किया जाता है हम रायपुर नगर निगम को आदर्श नगर निगम बनायेंगे जनता से मिल रहे आशीर्वाद के साथ हम निश्चित ही नगर निगम में बहुमत के साथ आयेंगे प्रचार के दौरान महिलाओं द्वारा मिल रहा प्रेम अविश्वसनीय है महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जनजीवन में आमूलचूल परिवर्तन आए हैं और प्रचार के दौरान महिलाओं द्वारा महतारी वंदन की चर्चा करना और मुख्यमंत्री विष्णुदेव और भाजपा के प्रति आभार व्यक्त करना सुखद अनुभूति प्रदान करता है ।

आज मीनल चौबे ने रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत 9 वार्डों में रैली निकाल कर जनसंपर्क किया इस दौरान वे विरसावरकर नगर वॉर्ड के भाजपा प्रत्याशी विशाल पाण्डेय , भगत सिंह वॉर्ड में गायत्री चंद्राकर, ईश्वरीचरण शुक्ल वॉर्ड में मीना ठाकुर, संत रविदास वॉर्ड में अर्जुन यादव, माधव राव सप्रे वॉर्ड रायपुरा में महेंद्र ओसर, दीनदयाल उपाध्याय वॉर्ड में आशु चंद्रवंशी , ठाकुर प्यारेलाल वॉर्ड डागनियां में सुमन पांडे, स्वामी आत्मानंद वॉर्ड में आनंद अग्रवाल अग्रवाल और तात्यापारा वॉर्ड में श्वेता विश्वकर्मा भाजपा पार्षद प्रत्याशियों संग भाजपा के पक्ष में जनशीर्वाद मांगा जनसंपर्क रैली के दौरान पश्चिम विधायक राजेश मूणत प्रत्येक वॉर्ड में कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनता से आशीर्वाद मांगा उन्होंने कहा कि जनता का पूरा भरोसा भाजपा और भाजपा सरकार की योजनाओं के साथ और अब रायपुर नगर निगम बेहतर बनाने जनता ने कमर कस ली है और हम निश्चित तौर पर रायपुर नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि हुई जारी, इसे ऐसे ग्राफिक से समझिए