निकाय का चुनावी रण : शिवडहरिया ने कहा-किसी को महाकुंभ जाने की मनाही नहीं, साथ ही भाजपा पर जड़े ये आरोप

रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने बैठक लेकर निगम क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों में जोश भरा, इसके साथ ही कांग्रेस मतदाताओं को

  • Written By:
  • Updated On - February 10, 2025 / 06:35 PM IST

रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव (Raipur Municipal Corporation Election)प्रभारी शिव डहरिया ने बैठक लेकर निगम क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों में जोश भरा, इसके साथ ही कांग्रेस मतदाताओं को बूथ तक लाने का गुरु मंत्र(Guru Mantra to bring Congress voters to the booth) बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही विकास किया है, और इस बार भी कांग्रेस ही विकास करेगी। चुनाव में शराब बेचने के आरोप पर शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा ये सभी काम कर रही है. भाजपा के लोग शराब बेचने का काम करते हैं। आने वाले चुनाव में कांग्रेस को लाभ होगा. वहीं महाकुंभ जाने के न्योता को ठुकराने के बयान पर डहरिया ने कहा कि कुंभ में जाने की किसी को मनाही नहीं है।

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस रायपुर नगर निगम में अपने सारे समीकरण सही करने में जुटी है. इस कड़ी में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे के अलावा निवृत्तमान निगम सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों के साथ पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:  डीजीपी अरुण देव गौतम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि