एक साथ मंच पर ‘PM मोदी-भूपेश’! CM ने मोदी को भेंट की ‘मिलट्स’ की टोकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आगवानी करने के बाद साइंस कॉलेज के मंच पर मोदी का एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आगवानी करने के बाद साइंस कॉलेज के मंच पर मोदी का एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया। उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री जी को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट (Offering a Basket of Clothes and Millets) की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। विकास कार्यों के शिलान्यास और लाेकार्पण कार्यक्रम में सीएम भी शामिल रहेंगे। केंद्र की योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को देंगे।

रायपुर में 7600 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे। जिनमें ये प्रमुख हैं..

छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला

रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला

आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण

अंतागढ़ से रायपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत करेंगे। हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंच पर होंगे 5 केंद्रीय मंत्री

साइंस कॉलेज ग्राउंड में दो तरह के कार्यक्रम है। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा। जिसमें अलग-अलग परियोजनाएं लोगों को समर्पित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हो सकते हैं। यहां 5 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जिनमें नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी और जनरल डॉक्टर वीके सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : PM मोदी पहुंचे: भूपेश ने किया स्वागत! बारिश में लाखों की भीड़! छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में महिलाएं और…VIDEO