रायपुर, छत्तीसगढ़: 28 नवंबर को रायपुर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत के लिए शहर में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। देश की 60वीं अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस पहली बार छत्तीसगढ़ में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम कैंपस में आयोजित की जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी 28 नवंबर की शाम रायपुर आएंगे।
एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर तक पीएम के रोड शो का प्रस्ताव भेजा गया है। रास्ते में 12 से अधिक स्वागत मंच तैयार किए जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ की लोक कला व नृत्य प्रस्तुतियां होंगी। रोड शो के दौरान फुंडहर चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी प्रस्तावित है। हालांकि दिल्ली में हाल ही हुए बम धमाके और सुरक्षा कारणों से रोड शो की अनुमति फिलहाल पीएमओ से नहीं मिली है। चर्चा है कि रूट को छोटा करके फुंडहर चौक से प्रदेश कार्यालय तक सीमित किया जा सकता है।
कॉन्फ्रेंस में 33 राज्यों के डीजीपी, पैरामिलिट्री के 20 डीजी/एडीजी समेत कुल करीब 300 वीआईपी रायपुर पहुंचेंगे। इनके लिए 650 वाहनों की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 100 सफेद इनोवा रिजर्व रखी गई हैं और अन्य राज्यों से भी वाहन मांगे गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस एम-1 में ठहरेंगे, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री ओपी चौधरी के एम-11 बंगले में रुकेंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बंदी संजय कुमार, एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन सहित अन्य वीवीआईपी नए सर्किट हाउस में ठहरेंगे। किसी भी वीआईपी के लिए होटल या निजी संस्थान में आवास नहीं होगा, सभी सरकारी भवनों में ही रहने की व्यवस्था की गई है।
नवा रायपुर में स्पीकर हाउस से आईआईएम कैंपस तक लगभग 2000 जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। पीएम, एचएम, एनएसए और आईबी चीफ के ठहरने वाले इलाकों में एक-एक कंपनी सुरक्षा में तीन दिन तक तैनात रहेगी। संपूर्ण सुरक्षा का जिम्मा एडीजी रैंक अधिकारी को दिया जाएगा, जिसमें एडीजी दीपांशु काबरा या एडीजी प्रदीप गुप्ता में से किसी को जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके साथ ही आधा दर्जन आईजी, एक दर्जन डीआईजी और कई एसपी रैंक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
भोजन, आवास, परिवहन और सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग डीजीपी अरुणदेव गौतम और एडीजी अमित कुमार कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय में रोजाना तैयारियों की समीक्षा हो रही है।