रायपुर में नई विधानसभा भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 12:38 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित नव निर्मित विधानसभा भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। यह क्षण प्रदेश के लिए गर्व और सम्मान से भरा रहा, जब देश के यशस्वी नेता की स्मृति को आधुनिक छत्तीसगढ़ के नए प्रतीक—विधानसभा भवन—में स्थायी स्थान मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और लोकतांत्रिक भावना के प्रतीक थे। उन्होंने राजनीति में आदर्श, काव्य और संवेदना का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।
विधानसभा परिसर में यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित विशेष समारोह का हिस्सा था। प्रधानमंत्री ने इसके बाद रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया और राज्य के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।
Live :-श्री अटल बिहारी वाजपाई जी की प्रतिमा काअनावरण https://t.co/ffObmfmet5
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 1, 2025




