बस्तर के चुनावी रण में कल ‘दहाड़ेंगे’ PM मोदी! BJP का ‘कांग्रेस’ पर निशाना

लोकसभा चुनाव में इस बार 400 पार सीटाें के संकल्प और नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर का दौरा (Bastar tour) है।

  • Written By:
  • Updated On - April 7, 2024 / 10:11 PM IST

छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव में इस बार 400 पार सीटाें के संकल्प और नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बस्तर का दौरा (Bastar tour) है। इसके लिए बीजेपी की तरफ से तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। बस्तर के ‘छोटे आमापाल-भानपुरी बस्तर’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। इस जनसभा में लाखों लोगों के उमड़ने की संभावना है।

  • भाजपा ने कहा-बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर विशेषकर आदिवासी समुदाय में उत्साह है। इसके साथ ही इसके साथ ही सभी वर्गों के लोग भी जनसभा में शामिल होने के लिए आतुर है। कांग्रेस की हार यहां तय है, इस बात को खुद यहां के कांग्रेस प्रत्याशी कबूल रहे हैं। पूरे देश के साथ-साथ यहां छत्तीसगढ़ में भी पीएम मोदी की प्रचंड लहर चल रही है। कांग्रेस बस्तर संभाग के लोगों को ठगने और छलने का काम किया है। यहां के लिए आवंटित विकास की राशि में कांग्रेस ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। सिर्फ कागजों में हवा-हवाई विकास के दावे कांग्रेस कर रही थी, जिसका जबाव यहां की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करके दिखा दिया है।

भाजपा ने कहा-अब कांग्रेस झूठे जनघोषणा पत्र पर छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश की जनता कभी विश्वास नहीं करेगी। क्योंकि ये कांग्रेसी पहले जनघोषणा पत्र के जरिए सत्ता पाते हैं फिर जनता के नाम पर भ्रष्टाचार करने लग जाते हैं। यूपीए की सरकार में कांग्रेस ने अनगिनत भ्रष्टाचार किए थे। अब एक फिर कांग्रेस अपने झूठे जन घोषणा पत्र से सत्ता पाने के लिए बैचेन हैं। लेकिन लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है। ऐसे में इस बार बस्तर ही नहीं, छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकसित करने के संकल्प को जनता पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें : CG-X Story : ‘महंत’ दौड़े ‘मुड़ी’ फोड़े बर! कार्टून के बहाने BJP ‘कार्यकर्ता’ कहिस, ये बंदर मामा हे…

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ‘मोदी मैजिक’ किताब लिखने पर ‘अमित चिमनानी’ को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र लिखकर दी बधाई

यह भी पढ़ें : राम मंदिर बनवाना तो दूर, कांग्रेस वाले ‘राम-कृष्ण’ को काल्पनिक बताते थे : सीएम योगी

यह भी पढ़ें : कोई आतंकी वारदात करके देख ले, सीमा के ‘इस पार भी मारेंगे’ और घर में ‘घुसकर’ भी मारेंगे : राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें : ‘1984 सिख दंगा तत्कालीन सरकार द्वारा था प्रायोजित, मोदी राज में मिला इंसाफ’…दर्दनाक दंश ‘झेलने’ वालों की जुबानी