‘फर्स्ट टाइम वोटर’ से PM मोदी की खास अपील! ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 110वीं कड़ी का प्रसारण
By : hashtagu, Last Updated : February 25, 2024 | 10:15 pm
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम (Mann Ki Baat program) की 110वीं कड़ी में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (BJP State General Secretary Sanjay Srivastava) ने शंकर नगर में, रामजी भारती ने राजनंदगांव में, भरतलाल वर्मा ने राजनांदगांव के बूथ क्रमांक 39 में, जगदीश (रामू) रोहरा धमतरी में, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा तेलीबांधा मंडल में शिरकत की। इनके अतिरिक्त प्रदेशभर में भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम शामिल हुए।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले तीन महीने तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा। उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर से यह खास अपील की है कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कंटेंट क्रिएशन पर शुरू प्रतियोगिता की चर्चा करते हुए मौजूदा समय में कंटेंट क्रिएशन में युवाओं की बढ़ती दिलचस्पी पर भी बात की। मोदी ने कहा कि आज जिसके पास भी मोबाइल है, वह कंटेंट क्रिएटर बन गया है। इस काम में सोशल मीडिया ने काफी मदद की है। आज कई युवा अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेंट बना रहे हैं। हमने mygov पर इसे लेकर नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड प्रतियोगिता शुरू की है। मोदी ने वन्य जीव संरक्षण में नए इनोवेशन के बारे में विस्तार से की बात। वन्य जीव संरक्षण और इको टूरिज्म के लिए नए-नए इनोवेशन ला रहे हैं। उत्तराखंड के रुड़की में रोटर प्रीसीशन ग्रुप ने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से ऐसा ड्रोन तैयार किया है जिससे नदी में घड़ियालों पर नजर रखने में मदद मिल रही है। इसी तरह बेंगलुरु की एक कंपनी ने बगीरा और गरुड़ नाम का एक ऐप तैयार किया है। बगीरा ऐप से जंगल सफारी के दौरान वाहनों की स्पीड और अन्य गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल कई जगह किया जा रहा है। वहीं, गरुड़ ऐप की मदद से रीयल टाइम अलर्ट मिलता है। इस तरह के इनोवेशन से हमारी जैव विविधता और संपन्न हो रही है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एआई की मदद से बाघों और लोगों के संघर्ष को कम करने के बारे में भी बतायाऔर कहा कि देश में सरकार के प्रयासों से बाघों की संख्या बढ़ी है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर टाइगर रिजॉर्ट में बाघों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है, चंद्रपुर जिले में इंसान और बाघों के बीच संघर्ष को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। यहां गाँव और जंगल की सीमा में कैमरे लगाए गए हैं। जब भी कोई बाघ गांव की सीमा में आता है तो लोगों को एआई की मदद से अलर्ट मिल जाता है। 13 गाँवों में इस व्यवस्था से लोगों को बहुत सुविधा हो गई है। बाघों को भी सुरक्षा मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण की चर्चा करते हुए महाराष्ट्र की कल्याणी प्रफुल्ल पाटिल से बातचीत करके प्राकृतिक खेती के बारे में जानने की कोशिश की। श्री मोदी ने प्रफुल्ल पाटिल से जल संरक्षण पर भी बात की। प्रफुल्ल ने बताया कि वह कैसे पानी का संरक्षण कर रही हैं। जल संरक्षण में महिलाओं के योगदान का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाएँ पीछे रह गई हों। ऐसा ही क्षेत्र है प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता। केमिकल से हमारी धरती मां को जो पीड़ा हो रही है, उससे धरती को बचाने में हमारी मातृ शक्ति अहम भूमिकाएं निभा रही हैं। इसी के तहत पानी समिति काम कर रही है। इसका नेतृत्व महिलाएं ही कर रही हैं। पहले भी महिलाएँ जल संरक्षण के लिए काम करती थीं।
यह भी पढ़ें : भाजपा की केंद्र ‘प्रदेश सरकार’ की उपलब्धियों ने कांग्रेस को ‘राजनीतिक कुंठा’ का शिकार बना दिया -संजय