रायपुर (भोजेन्द्र वर्मा)। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी पूरी ताकत के साथ जुटी है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा है। लिहाजा, बीजेपी के लिए यहां होने वाला विधानसभा चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है। यही कारण है की बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी पीएम मोदी (PM Modi) के चेहरे पर उतरेगी। यही वजह है की मोदी सरकार के नौ साल के कामों की लंबी फेहरिस्त के साथ जनता के बीच जाएगी। इस बात को खुद ओम माथुर अपने बयानों में कह चुके हैं।
बीजेपी चाहती है कम से कम लोकसभा चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा की जीत से मोदी लहर का माहौल बनाया जाए।
इधर, पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है। इसके उनके दौरे का कार्यक्रम प्रस्तावित। लेकिन अभी इसकी हरी झंडी शीर्ष नेतृत्व से मिलना बाकी है। कहा, जा रहा मोदी इस बार बस्तर क्षेत्र के अलावा मैदानी इलाकों में आ सकते है।
जब मोदी के चेहरे पर बीजेपी चुनाव में उतरेगी तो इसके पूर्व माहौल बनाना लाजमी है।