भिलाई/दुर्ग। दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोके जाने का विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर कल रात भिलाई चरोदा निगम के सभापति और उनके समर्थकों ने जिम में घुसकर जिम संचालक के साथी अमित लखवानी से मारपीट की। इसके बाद बवाल मचा और थाने का घेराव हो गया। अगली सुबह थाने का घेराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
इस घटनाक्रम के बीच पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर भिलाई में पुलिस द्वारा किये जा रहे लाठीचार्ज का विसुअल को अटैच करते हुए लिखा है कि “एसपी दुर्ग और उनके आका ठीक तरह से समझ लें। सत्ता उलटती-पलटती रहती है, काम ऐसे ही कीजिएगा कि भविष्य में आंख मिला सकें।”
इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले को भी बजरंग दल द्वारा रोकने और सुरक्षा कर्मियों से धक्का मुक्की करने का आरोप भी लगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भिलाई 3 थाने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
एसपी दुर्ग और उनके आका ठीक तरह से समझ लें।
सत्ता उलटती-पलटती रहती है, काम ऐसे ही कीजिएगा कि भविष्य में आंख मिला सकें। pic.twitter.com/jEztoRjsGo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 27, 2024
यह भी पढ़ें : भूपेश के काफिला रोकने का विवाद गहराया! आरोपियों के साथ थाने में मारपीट तो इधर कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां