‘भूपेश’ का BJP के ‘3 बड़े नेताओं’ पर सियासी प्रहार!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : February 18, 2023 | 9:27 pm

छत्तीसगढ़। (Chief Minister Bhupesh Baghel) जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने ‘तेवर’ में आते हैं तो एक साथ BJP के सभी नेताओं पर ‘सियासी प्रहार’ करने से नहीं चूकते। उन्होंने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और रमन सिंह (Raman Singh) को एक साथ हमला बोला। कहा, अजय चंद्राकर जो भाजपा के मुख्य प्रवक्ता बने हुए हैं, उन्हें तो पार्टी वाले नहीं पूछते। उधर, रमन सिंह के साथ कोई बैठता नहीं है। रमन तो सिर्फ सोशल मिडिया पर ही सक्रिय रहते हैं। मुझे कहना है रमन सिंह से जो झीरम कांड पर आयोग बनाया था।

राज्य सरकार ने राज्यपाल को जांच रिपोर्ट सौंपे था। उसकी रिपोर्ट मुझे मिली थी। जो जज थे, जिनकी अध्यक्षता में जांच कमेटी बनी थी। झीरम कांड के मामले में रमन सिंह के साथी धरमलाल जी पीएलआई लगाते है। कहा कि वे हर बार सिर्फ जांच में अड़ंगा लगाते रहे हैं।

उन्होंने ईडी पर भी कहा, हमारे अधिकारियों को राजनीतिक द्वेषवश फंसाया गया है। वहीं, रमन सिंह पर भी सवाल दागे, क्यों नहीं रमन सिंह ने नान घोटाले की जांच की सिफारिश ईडी से करवा दें। भूपेश बघेल के इस कथन का तात्पर्य था, कि रमन सिंह ने अपने अधिकारियों और लोगों को नान घोटाले की चार्जशीट में बचाया है। बता दें, भूपेश बघेल ने कई बार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की बेहिसाब संपत्ति की जांच भी मनी लांड्रिंग के तहत ईडी से करवाने की बात कही है।