शबनम खान बनीं ‘रानी गौर’, पति संग की ‘महाशिवरात्रि’ पूजा
By : madhukar dubey, Last Updated : February 18, 2023 | 8:57 pm
सुनिए उनकी जुबानी, आखिर कैसे जगी आस्था
शबनम ने बताया कि मैं सनातन संस्कृति से काफी प्रभावित हूं, इसलिए हिंदू धर्म अपना रही हूं। मेरे पति का नाम मनोज गौर है, तो मैं अपने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में प्रवेश कर रही हूं। उन्होंने कहा कि वे अपने पति के साथ उनके धर्म में रहकर जीवनयापन करना चाहती हैं। हिंदू धर्म अपनाने के बाद शबनम खान का नाम रानी गौर हो गया है। उन्होंने अपना नामकरण स्वयं ही किया है। उन्होंने कहा कि मैं सनातन संस्कृति की रक्षा के अभियान में आगे आना चाहती हूं। इसके लिए मुझसे जो भी हो सकेगा, मैं करूंगी।
पशुपतिनाथ का रखा था व्रत
शबनम ने बताया कि आज मैं विधि-विधान से हिंदू धर्म में प्रवेश कर रही हूं। उन्होंने महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने मंदिर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से हिंदू धर्म को मानती आ रही हैं और उन्होंने पशुपतिनाथ का व्रत भी रखा था।
हिंदू राष्ट्र की हिमायती शबनम
शबनम ने कहा कि वे चाहती हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र बने। हम सबको इसकी शपथ लेनी चाहिए कि हम इसे हिंदू राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति ही सबसे पुरानी संस्कृति है और इसी से ही देश का भला हो सकता है। उन्होंने हिंदू धर्म के लोगों को यह संदेश दिया कि आप सनातन संस्कृति से ही जुड़े रहें। किसी और धर्म में अपना परिवर्तन ना करें। इससे बेहतर धर्म कुछ नहीं हो सकता।