कांग्रेस में ‘हार’ पर छिड़ा सियासी द्वंद! पूर्व मंत्री ‘जयसिंह अग्रवाल’ के बयान पर शोकॉज नोटिस
By : hashtagu, Last Updated : December 15, 2023 | 2:59 pm
- नोटिस में लिखा है कि पार्टी की हार के बाद जयसिंह अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें बिना नाम लिए भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए गए। पार्टी ने तीन दिन के भीतर जयसिंह अग्रवाल से जवाब मांगा है।
कांग्रेस के सीटिंग एमएलए के टिकट काटने पर जयसिंह अग्रवाल ने संगठन के सर्वे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि विधायकों के परफॉर्मेंस का सर्वे सरकार का मुखिया करवाता है। उस सर्वे पर कभी चर्चा नहीं हुई, जो फर्जी सर्वे था।
मुखिया ने शहरी क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया- जयसिंह अग्रवाल
जयसिंह अग्रवाल ने बगैर नाम लिए भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि खेतों को सुरक्षित रखने के लिए बाड़ा बनाया जाता है, अगर वो बाड़ा ही खेत को खाए तो क्या होगा। मुखिया का ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस रहा और शहरी क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया गया।
जनता के अनुरूप काम नहीं कर पाई सरकार
पूर्व मंत्री के मुताबिक जिस तरह से सरकार को जनादेश मिला था, उसके हिसाब से जनता के अनुरूप सरकार काम नहीं कर पाई। कुछ चुनिंदा मंत्रियों को ही लेकर सरकार काम कर थी। किसानों के हित में सरकार ने बहुत काम किया। कहीं न कहीं चूक हुई जिस कारण परिणाम ठीक नहीं रहा।
चुनाव हारने की समीक्षा करनी चाहिए
2018 के चुनाव में जिस तरह से दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ा और जीत कर सरकार बनाई। इस बार उस हिसाब से काम नहीं हुआ। निश्चित ही इसकी समीक्षा करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने सुनाई खरीखरी! कहा-3100 में ‘धान खरीदी’ पर धोखा दे रही BJP