दिनभर चला सनी लियोन पर बीजेपी-कांग्रेस में सियासी शोर, सरकार के एक्शन में सनीसनीखेज फर्जीवाड़ा

फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के महतारी वंदन की सूची में नाम होने पर कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दीपक बैज ने

  • Written By:
  • Publish Date - December 22, 2024 / 10:11 PM IST

      बस्तर में महतारी वंदन योजना में अभिनेत्री का नाम शामिल होने पर मचा हड़कंप

रायपुर। फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी(film actress sunny leone) के महतारी वंदन की सूची में नाम होने पर कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP on name being in the list of Mahtari Vandan)में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दीपक बैज ने भाजपा को घेरते हुए इस पर कहा कि इसकी जांच कराई जाए। साथ कई और गंभीर आरोप उन्होंने लगाए हैंँ। इसके जवाब में भाजपा ने भी पलटवार किया है। इतना ही भाजपा ने कांग्रेस के शासनकाल में अपने चुनावी वादे महिलाओं से पूरे नहीं करने की बात करते हुए सवाल दागे हैं। हालांकि दिनभर चले सियासी शोर के बीच फिल्म अभिनेत्री का नाम शामिल करने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

1-बस्तर कलेक्टर ने कराया तत्काल जांच, नाम डालने वाले आरोपियों पर एफआईआर

बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।

 फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति पर भी एफआईआर

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।

2-दीपक बैज के बयान पर विधायक सुशांत शुक्ला में छिड़ी जुबानी जंग

बैज बोले, जांच होनी चाहिए

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है। पति का नाम पोर्न स्टार जॉनी सिंस लिखा हुआ है। सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहा है. बैज ने सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार है. सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है. कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा. गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है. गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस के सारे नेताओं को छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए

महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने अनेक बार झूठ बोला है, जिसके लिए कांग्रेस के सारे नेताओं को छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेता झूठ की राजनीति करते हैं, भ्रम की राजनीति करते हैं।

भाजपा विधायक शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के संकल्प की पूर्ति करते हुए सत्ता में आने के तीन महीनों के भीतर ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया था, जो बिना किसी बाधा के नियमित महिलाओं तक हर महीने पहुँच रही है और प्रदेश की महिलाएँ इस राशि से परिवार, बच्चों की शिक्षा, निवेश आदि में अर्थ-प्रबंधन को सुचारू दिशा प्रदान कर रही हैं। शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में सैंपल सर्वे करने के बजाय अगर बैज कांग्रेस की महिला नेत्रियों से ही पूछ लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि दल, जाति, पंथ के भेदभाव के बिना शत-प्रतिशत महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। कांग्रेस इस बहाने महतारी वंदन की शक्ति स्वीकार कर रही है। क्योंकि कांग्रेस और उसकी पिछली भूपेश सरकार ने तो घोषणा करने के बावजूद महिलाओं को 500 रुपए नहीं दिए। कांग्रेस की सरकार ने तो विधवा और वृद्ध महिलाओं को निराश्रित पेंशन तक नहीं दिया।

यह भी पढ़े:  वाह क्या खूब ‘सनी लियोन’ को महतारी वंदन! दीपक बैज बोले-कराए जांच

यह भी पढ़े:  फिल्मी हिरोइन के महतारी वंदन पर सियासी प्याले में तूफान, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग