छत्तीसगढ़। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP state president Arun Sao) भी लोरमी से चुनाव जीत गए हैं। लेकिन उन्होंने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के गारंटी (Modi’s guarantee) और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिए गए टॉस्क को लेकर आगे चले। उन्हाेंने अपने जोशिले भाषण और अपनी दहाड़ से छत्तीसगढ़ महतारी के सपूतों में जोश भरा। बड़ी ही प्लानिंग से चुपचाप अपने पार्टी के मिशन को आगे ले जाते हुए बीजेपी के पक्ष में माहौल पैदा किया। वैसे पीएम मोदी, अमित शाह सहित रमन सिंह सहित अन्य नेताओं ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के जीत की राह आसान की। लेनिक इन सबके बावजूद अब अरुण साव एक बड़े चेहरे के रूप में पार्टी ही नहीं जनता के दिलों में अपनी जगह बना लिए है।
जय जोहार। जय छत्तीसगढ़।🚩
।।भवतां बहुश: धन्यवादा:।।
छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 3 लाख मतदाता भाईयों एवं बहनों आपका हार्दिक आभार!
आप सब ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया एवं राज्य को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने और मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए आप सभी का आभार।
जय जोहार। जय छत्तीसगढ़।🚩
।।भवतां बहुश: धन्यवादा:।।छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 3 लाख मतदाता भाईयों एवं बहनों आपका हार्दिक आभार!
आप सब ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया एवं राज्य को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने और मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए आप सभी का आभार।🙏 pic.twitter.com/7ivHhLvFh6
— Arun Sao (@ArunSao3) December 3, 2023
यह भी पढ़ें : BJP प्रवक्ता ‘श्रीवास’ बोले, घमंडी ‘गृहमंत्री’ का किला ध्वस्त! ‘ललित चंद्रकार’ से मिले गले
यह भी पढ़ें : Political Story : CM पद पर ‘रमन’ की होगी ताजपोशी! इसकी सबसे बड़ी ‘सियासी’ वहज
यह भी पढ़ें : ‘बृजमोहन’ ने बनाई ‘ऐतिहासिक’ जीत! तो ‘OP चौधरी’ 2 नंबर पर